💗बहाना दीदार का कोई ना कोई ढूँढ लेते हैं..💗
💗नज़र से अपनी हम दामन तुम्हारा चूम लेते है..💗
💗जरा सी हो अगर तदबीर..तुझे बस देखने भर की..💗
💗तेरे इस शहर में रुकने का बहाना ढूँढ लेते है💗
रूह घायल है मेरी दीदार से,
और क्या उम्मीद करता यार से,
ज़ुल्फ़ काज़ल और चितवन तीर सी,
मर गया मैं आँख की उस मार से।
कभी इक़रार करने को कभी इज़हार करने को
💗मचलते हैं मेरे अरमां बातें दो-चार करने को💗
किया मैंने मुहब्बत है फ़रिश्तों में है तू शामिल
ये दिल बेचैन होता है तेरा दीदार करने को
💕"आपके दीदार की हसरत सी हो गयी है,,,,,,💕
💕इस कदर मिलने की चाहत सी हो गयी है,,,,,,,💕
💕आपका मैसेज आये न आये,,,,,,,💕
💕मोबाइल📱 उठाकर देखने की आदत सी हो गयी है।"💕
💗कुछ इस तरह से में अपनी जिन्दगी तमाम कर दूं💗
💗वकत शहर तुमको देखूं और शाम कर दूं💗
💗ख़्वाब में भी तेरे सिवा कोई दिखाई ना दे💗
💗उम्र भरके लिए आंखों को तेरा गुलाम कर दूं💗
💗तमन्ना है मेरे दिल की सनम एक बार हो जाये;💗
💗जाते जाते दुनिया से तेरा दीदार हो जाये। 💗
💗मुहब्बत मैं भी करता हूँ मुहब्बत तुम भी करते हो;💗
💗ज़माने से है क्या डरना चलो इज़हार हो जाये।💗
💗ये ख़ामोशी नहीं हमें तो इज़हार चाहिए,💗
💗जो दिल में है लबों पर इकरार चाहिए,💗
💗आंखों की प्यास #तेरे_दीदार से नहीं बुझती है,💗
💗नजरों को अब केवल तेरा दीदार चाहिए💗
💗मेरी मोहब्बत की शान आपका प्यार है 💗
💗तेरा हो दीदार यही मेरा ईनाम है 💗
💗कहूँ तो इस कदर है चाहत तुझसे 💗
💗कि तू ही मेरा दिल है तू ही मेरी जान है💗
गलत दवा खाने से क्या होता है
ReplyDeleteखोई हुई चीज मिलने का टोटका इन लाल किताब
गर्दन के पीछे दर्द हो तो क्या करना चाहिए